बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक

गाज़ीपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने शनिवार को गाजीपुर में भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन कार्यकर्ताओं संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प मोदी जी की गारंटी देश के सामने है। धर्मपाल सिंह भाजपा जिला कार्यालय में संगठनात्मक बैठक में चुनावी रणनीति पर विधानसभा प्रभारियों, संयोजकों, लोकसभा प्रभारियों तथा संचालन समिति के साथ मंत्रणा किया। धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा सरकार अबकी बार 400 पार की पूर्णता के लिए मतदान पूर्ण होने तक जुटकर और डटकर काम करना है। धर्मपाल सिंह ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार बनाने के लिए अबकी बार 400 पार और यूपी में 80 सीटें इस बार जीतकर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार मजबूत सरकार बनाना है। बूथ पर सम्पर्क, संगठन के सभी अभियानों, कार्यक्रमों मे सहभागिता तथा प्रत्येक सौंपे गए कार्य को सर्वश्रेष्ठ करने की ललक हमें श्रेष्ठ कार्यकर्ता बनाती है और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं से श्रेष्ठ पार्टी बनती है जो प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त करने में समर्थ होती है। उन्होंने कहा कि बूथ समिति की मजबूत संरचना तथा सक्रियता संगठन की रणनीति को माइक्रोलेबल पर प्रभावी बनाती है। यही कारण है कि भाजपा का बूथ से लेकर केन्द्रीय स्तर तक का प्रत्येक पदाधिकारी पन्ना प्रमुख के रूप में बूथ समिति का सदस्य है। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने महामंत्री संगठन धर्मपाल के स्वागत सम्बोधन में कहा कि गाजीपुर में काम करने वाले सभी संगठन कार्यकर्ता, प्रतिनिधि एवं सभी पदाधिकारी कमर कस, विजय लक्ष्य का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पिछले चुनाव में वंचित रह गयी यह सीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन कल्याणकारी कार्यों तथा कार्यकर्ताओं के मेहनत के बल पर जीत कर संगठन को दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने मुख्य अतिथि का आभार,अभिनन्दन किया तथा संचालन लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने किया। इस
बैठक में जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत,भानु प्रताप सिंह,डा केदारनाथ सिंह विजय शंकर राय, सुनिता सिंह,रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राय , प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,अखिलेश सिंह, शालिनी यादव, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, रवि प्रकाश,सुरेश बिन्द, नरेन्द्र पाठक, संकठा प्रसाद मिश्र, साधना राय, प्रमोद वर्मा, रामेश्वर कुशवाहा,रूद्रा पांडेय, रासबिहारी राय, शनि चौरसिया, अविनाश सिंह,नीतीश दूबे,दीलिप गुप्ता, अजीत सिंह, अभिनव सिंह छोटू, विष्णु प्रताप सिंह, देवीप्रसाद राय,लाल जी गुप्ता, अनुराग सिंह, सुशील सिंह, संतोष जायसवाल सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।