जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के दरौली गांव स्थित नहर के पास रविवार की दोपहर करीब 1 बजे अपने घर से दिलदारनगर सास के आंख का इलाज कराने जा रहे अधेड की सड़क हादसे में घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पीएम के लिए सोमवार को गाजीपुर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दरौली गांव निवासी ऑटो चालक महेन्द्र कुमार (50) अपनी सास मुरही देवी (70) निवासी जमानिया कस्बा के आंख का इलाज कराने के लिए अपने पुत्र विपिन कुमार के साथ दिलदारनगर जा रहा था। इसी बीच सामने से आ रही मोटर साइकिल सवार को बचाने में ऑटो अनियंत्रित हो गया और पलट गई। जिसके नीचे महेन्द्र दब गए। आस पास के लोगों कि मदद से उसे ऑटो के नीचे से बाहर निकाला गया और परिजन इलाज के लिए नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल गाजीपुर में इलाज के दौरान करीब 5 बजे मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर रविवार की देर रात गांव दरौली चले गए। आस पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने सोमवार की सुबह शव को कब्जे में ले लिया और पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि मृतक के भाई अच्छेलाल की तहरीर के अनुसार प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना इत्तफाकिया है। ऑटो के पलटने से मृतक महेन्द्र नीचे दब गया था।