जनपद के 19 केन्द्रों पर पुनः होगा ड्राई रन

जनपद के 19 केन्द्रों पर पुनः होगा ड्राई रन

गाजीपुर। कोविड-19 के टीकाकरण (वैक्सीनेशन) ड्राई रन के प्रथम चरण की सफलता के बाद अब शासन ने गाज़ीपुर सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में दूसरे चरण का ड्राई रन फिर से किया जाएगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश अमित मोहन प्रसाद के द्वारा प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ ही जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों को पत्र भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि 11 जनवरी को जनपद के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी एवं सीएचसी), सरकारी अस्पतालों के साथ ही एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर ड्राई रन कराया जाए । इसी के मद्देनजर जनपद में 8 जनवरी (शुक्रवार) को जनपद के सभी एमओआईसी, बीपीएम, बीसीपीएम के साथ ही निजी नर्सिंग होम के डाटा ऑपरेटर व वैक्सीनेटर को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के पत्रानुसार जनपद में 11 जनवरी को दूसरे चरण का ड्राई रन किया जाएगा। 11 जनवरी को जनपद के सभी 16 प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी एवं सीएचसी), जिला महिला एवं पुरुष अस्पताल के साथ ही एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर ड्राई रन कराया जाएगा । इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रशिक्षण भवन में शुक्रवार को चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम के साथ ही जमानिया मोड़ स्थित सिंह नर्सिंग होम के डाटा ऑपरेटर और वैक्सीनेटर का प्रशिक्षण कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बार के ड्राई रन में प्रत्येक सत्र पर 15 लाभार्थियों (हेल्थ केयर वर्कर) को डेमो को-विन पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। जहां पर ड्राई रन होगा, वहां पर पूर्व की तरह तीन-तीन कमरे प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष और निगरानी कक्ष तैयार किए जाएंगे । कोविड-19 से संबंधित प्रशिक्षण के लिए यूएनडीपी से सहयोग से लिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा इस कार्य में लगे पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ती इत्यादि को भी उनकी भूमिका एवं जिम्मेदारियों के विषय में जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा । सत्र स्थल पर इंटरनेट, वाई-फाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी जिससे डेमो को-विन पोर्टल पर आसानी से एंट्री की जा सके।