ऑनलाइन शिक्षा पर दिया गया जोर

ऑनलाइन शिक्षा पर दिया गया जोर

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के अरंगी गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को संकुल के शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें लाकडॉउन में घर बैठे बच्चों को ई पाठशाला के माध्यम से पठन सामग्री उपलब्ध कराने के साथ साथ ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दिया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी बरहनी राकेश सिंह ने कहा कि शासन द्वारा दीक्षा ऐप को मानव सम्पदा में शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है। कहा कि प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह व हस्त पुस्तिका का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों में राशन व कन्वर्जन कास्ट वितरण सही सही करवाने का काम करें। ताकि शासन के दिशा निर्देश का सही से पालन किया जा सके। इस मौके पर अच्युतानंद त्रिपाठी, भरत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, शशि कुमार, बृजेश कुशवाहा, मुहम्मद वकील, जितेंद्र कुमार, विजय कुमार, हजारी प्रसाद, अनिल कुमार आदि शिक्षक रहे।