गहमर(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के करहिया गांव में फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी एवं मुंबई में उसके कार्यालय को ध्वस्त किए जाने के संबंध में क्षत्रिय महासभा एवं करहिया के ग्रामीणों के साथ गांव के उत्साही युवाओं ने शिवसेना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संजय राऊत का पुतला फूंका।
उक्त मौके पर क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार में महिलाओं का यह कैसा सम्मान है। कंगना के साथ हुए दुर्व्यवहार से पूरा देश स्तब्ध है। यदि केंद्र सरकार से सुरक्षा नहीं मिलती तो स्थिति कितनी भयावह होती इसकी कल्पना मात्र से सिहरन पैदा हो जा रही है। हैरानी इस बात की है कि इस पूरे मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का कुछ नहीं बोलना यह दर्शाता है कि उसकी मौन सहमति संजय राऊत के साथ है। इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के राजकुमार सिंह, ग्राम प्रधान शिव शंकर सिंह, मनीष सिंह, बृजेश सिंह, दीपक सिंह, आकाश सिंह, अवनीश सिंह, देव कुमार सिंह, दिनेश सिंह, नंदजी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।