ब्लाक परिसर में सहायक उपकरण शिविर कार्यक्रम मे 116 दिव्यांगजनाें को उपकरण वितरण किया गया

ब्लाक परिसर में सहायक उपकरण शिविर कार्यक्रम मे 116 दिव्यांगजनाें को उपकरण वितरण किया गया

ज़मानियां। विकास खंड में गुरूवार को दिव्यांगजन सशक्‍तिकरण विभाग द्वारा आयोजित सहायक उपकरण वितरण शिविर में 116 दिव्यांगजनाें को वितरण किया गया। जिसमें 56 ट्राईसाइकिल, 2 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 56 बैसाखी ‚ 2 छड़ी वितरित की गईं।

ब्लाक परिसर में सहायक उपकरण शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुनीता सिंह ने 56 ट्राई साइकिल‚ 2 व्हील चेयर‚ 56 बैशाखी‚ 2 छड़ी का वितरण किया और सरकार कि उपलब्धियां गिनाई। कहा कि सरकार की मंशा हैं कि पात्रों को उनका हक मिले जिसको देखते हुए कार्य किया जा रहा है और दिव्यांगों को लेकर सरकार बहुत गम्भीर है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दिव्यागजन शादी अनुदान से लेकर पेंशन तक के लिये आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का सभी पात्रों को लाभ लेने के लिये आवेदन किया जाना चाहिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार आलोक कुमार, बीडीओ हरि नारायण, नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार यादव आदि विभागीय कर्मी के साथ सुनील सिंह, नारायण दास चौरसिया‚ मिथलेश सिंह,सुनील सिंह, तेजबहादुर सिंह, अमित सिंह भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।