चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाया जा रहा ईवीएमजागरूकता अभियान

चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाया जा रहा ईवीएमजागरूकता अभियान

जमानिया। तहसील मुख्यालय के प्रांगण में शनिवार को लोकसभा के आम चुनाव में पारदर्शिता लाने और ईवीएम को लेकर भ्रांति को दूर करने के उद्देश्य से ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित कर लगातार आम लोगों को ईवीएम मशीन द्वारा वोट डालने का नमूना दिखाकर जागरूक किया गया।
चुनाव से पहले ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल ) की विश्वसनीयता को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बीच चुनाव आयोग के निर्देश पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय तहसील में लगाये गए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र पर वोट डाल कर ईवीएम को परखा। जिसके बाद एक एक कर तहसील में विभिन्न कार्यो से आये लोगों ने ईवीएम‚ वीवीपैट आदि मशीन में अपना डेमो वोट डाला और मशीन के कार्य को समझा। तहसील पर लगाए गए कैंप पर आये लोगों को विस्तार से ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल के बारे में जानकारी जानकारी दी गई। जनता ईवीएम मशीन पर वोटिंग करके इस बात की परख रहे है कि उन्होंने जिसको अपना वोट दिया है, वहीं ठीक जगह गया है अथवा नहीं। इसके साथ ही लोग वीवीपैट पर उभरने वाली पर्ची से वह इसकी पुष्टि कर रहे है। इस अवसर पर शैलेन्द्र यादव‚ समाजसेवी नेसार वारिस खां‚ अधिवक्ता राजन राय आदि मौजूद रहे।