प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ने से जनता में त्राहि-त्राहि मची है-पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर

प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ने से जनता में त्राहि-त्राहि मची है-पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर

नगसर(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के नेवाजू राय गांव में मंगलवार को दोपहर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी संकल्प मोर्चा द्वारा राष्ट्रवीर सम्राट सुहेलदेव की 1012 जयंती मनाया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि अब समय आ गया है चुनाव के माध्यम से हमे अपना अधिकार लेने का। प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने पार्टी के लिये वोट मांगते हुए कहा की जो भी हमारे पार्टी से चुनाव लड़े उसे आप लोग मिलकर वोट दीजिए। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामो पर भी सरकार पर तंज कसा और कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ने से जनता में त्राहि त्राहि मची है कही किसान परेशान है तो कंही युवा और सड़को की हालत भी ठीक नही है हर क्षेत्र में आमजीवन परेशान हैं।इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।