गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेनो के पुनः ठहराव को लेकर शुक्रवार की सुबह पूर्व सैनिक सेवा समिति गहमर क्षेत्र द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर सुबोध कुमार सिंह के माध्यम से डी.आर.एम दानापुर को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन देते हुए पूर्व सैनिक सेवा समिति गहमर क्षेत्र के अध्यक्ष भूतपूर्व सूबेदार मारकंडेय सिंह ने कहा कि कोराना काल में भी चल रही विभूति ,मालदाह टाउन -भिवानी फरक्का एक्सप्रेक्स , कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेक्स एवं हाबड़ा अमृतसर हाबड़ा पंजाब मेल का ठहराव गहमर रेलवे स्टेशन पर एक ग्रामीण रेलवे स्टेशन होने के बावजूद यहाँ सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के सुविधा को देखते हुए दिया था। परन्तु वर्तमान समय में इन ट्रेनों का ठहराव गहमर रेलवे स्टेशन पर यह कहते हुए हटा लिया गया कि यह ट्रेने स्पेशल ट्रेने हैं और इनके आगे 0 लगा है। रेलवे के इस फरमान से देश की विभिन्न सीमाओं पर जाने एवं वहाँ से आने वाले लगभग 20 हजार सैनिकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। गहमर में ठहराव खत्म किये गये कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेक्स हमें देश के पूर्वोत्तर सीमा और राजस्थान से सटी पाकिस्तान सीमा की तरफ ले जाती है। वही पंजाब मेल वाराणसी, लखनऊ, प्रमुख सेंटर रूड़की, लेह के रिपोटिंग स्टेशन अंबाला और अमृतसर तक की यात्रा सैनिकों को कराती है। गहमर ठहराव वाली विभूति एक्सप्रेक्स आर्मी के सी.डी.ए कार्यालय प्रयागराज, दानापुर, मोकामा, दुर्गापुर व हाबड़ा जो कि सेना छावनी है वहा तक ले जाती है।
वही पूर्व आनरेरी लेफ्टिनेंट वीर बहादुर सिंह ने कहा कि कामाख्या-भगत की कोठी एवं विभूति एक्सप्रेक्स तो ऐसी ट्रेन है जिनके स्पेशल होने के बाद भी केवल गहमर रेलवे स्टेशन से ठहराव हटाया गया है। जबकि फरक्का एक्सप्रेक्स तथा पंजाब मेल का गहमर से छोटे-छोटे स्टेशनों पर जारी रखते हुए गहमर से ठहराव हटाया गया है। रेलवे का यह कदम देश के सैनिकों का अपमान है, उनकी परेशानियों की संख्या में इजाफा है। रेलवे द्वारा यह कार्य पूरी तरह से जानबूझ कर सैनिक बहुल्य गाॅंव गहमर एवं सैनिको के खिलाफ एक साजिश है लग रही है।
समिति के महामंत्री आनरेरी नायक शिवानंद सिंह ने कहा कि सैनिकों को अधिक पत्र-व्यवहार करने की आदत नही होती, हम सीधे मोर्चा खोलते है। इस पत्र के स्टेशन मास्टर गहमर के मार्फत डी.आर.एम परिचालन को देने के बाद 15 इंतजार करेगे और यदि ठहराव नहीं हुआ रहेगा तो हम इसी पत्र को आधार बना कर अनशन पर बैठ जायेगें। हम अपने हक के लिए हर हद से गुजरना जानते हैं। इस अवसर पर शिवानंद सिंह महामंत्री आनरेरी नायक
पूर्व सुवेदार सूर्यवली सिंह, हवलदार महेन्द्र सिंह, नायक रामकुमार सिंह, इस्पेक्टर चन्द्रमा सिंह, सुवेदार चन्द्रशेखर सिंह, सुबेदार शेषनाग उपाध्याय, सुवेदार रमाकांत सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।