स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के कतिपय विषयों का परीक्षा प्रारूप बदला

स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के कतिपय विषयों का परीक्षा प्रारूप बदला

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने बी.ए.प्रथम वर्ष में अध्ययनरत शिक्षार्थियों को अवगत कराया है कि उनकी वार्षिक परीक्षा के प्रारूप में विश्वविद्यालय द्वारा परिवर्तन किया गया है।

विद्यार्थी इसका संज्ञान लेते हुए तदनुरूप परीक्षा की तैयारी में जुटें।
डॉ.कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परीक्षा नियंत्रक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के स्नातक प्रथम वर्ष में प्राचीन इतिहास, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, शिक्षाशास्त्र, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल और वाणिज्य वाणिज्य विषयों के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न के आधार पर कराए जाने का निर्णय लिया गया है। सम्बन्धित विषयों के शिक्षार्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी तैयारी नवीन पैटर्न पर करें।