गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित कृषि मेले में किसानों ने अपने फसलों की सुरक्षा एवं अधिक उत्पादन करने वाली दवाओं की खरीददारी की।
इस कृषि मेले में किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार,पोषक तत्वों,जड़ प्रणाली बढ़ोतरी,तनाव प्रतिरोधक में वृद्धि,प्रकाश संश्लेषण,जल अवशोषण बढ़ोतरी सहित कई अहम बिंदुओं पर जानकारी देने के साथ साथ अफीम, लहसुन, मिर्च, आलू, टमाटर, मटर, केला, दलहन ,तिलहन, अंगूर, संतरा ,कपास सहित बहुत सारे दलहनी फसलों के खेती में पोषक सुपर की उपयोग विधि एवं फसलों पर इस पर होने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया। साथ ही दवाओं का अनुशंसित मात्रा में उपयोग करने के बारे में जानकारी दी गई। ठंड के मौसम में आलू की पैदावार किस प्रकार से बढ़ाई जाए और किस प्रकार से स्प्रे किया जाए ताकि कम जगह में अधिक पैदावार हो सके। गेहूं के फसल में गैर जरूरी घासों के खत्म करने वाली दवा के छिड़काव करने के बारे में जानकारी दी गई। आज के समय में किसानों के सबसे बड़ी समस्या पराली को लेकर है । इस समस्या के निदान हेतु केंद्र प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि वेस्ट डी कंपोजर के जरिए पराली को खत्म किया जा सकता है।