धान क्रय केंद्र खोले जाने को लेकर किसानों ने की बैठक

धान क्रय केंद्र खोले जाने को लेकर किसानों ने की बैठक

कंदवा(चन्दाैली)। किसान युवा विकास मंच ने असना में धान क्रय केंद्र खोले जाने को लेकर असना शिवमंदिर पर बैठक किया।जिसमें जिलाधिकारी से मिलकर असना में क्रय केंद्र खोले जाने और अन्य क्रय केंद्रों पर बोरा उपलब्ध कराए जाने की मांग पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में किसानों ने कहा कि असना में क्रय केंद्र खुल जाने के बाद पई, कुसी, कंजेहरा, सुढना, धमिना, ओयरचक, बकौड़ी, सुढना, बहोरा चंदेल आदि गांवों के किसानों को धान बेंचने में काफी सहूलियत मिलेगी। किसानों का कहना था कि नजदीक में कोई भी धान क्रय केंद्र ना होने के कारण किसानों को अपनी उपज की बिक्री में काफी परेशानी आ रही है। ऐसे में शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए असना में क्रय केंद्र खोले जाने की उपस्थित किसानों द्वारा मांग की गई। वहीं तलासपुर क्रय केंद्र पर कई दिनों से बोरा न होने के चलते खरीद बन्द होने पर चिंता व्यक्त करते हुए किसानों ने तत्काल बोरा उपलब्ध कराए जाने की मांग की। बैठक में नागेन्द्र सिंह मंटू, इंदल सिंह बाबा, बांके सिंह, राजेश सिंह, अशोक सिंह, चंचल सिंह, आशु, बबुआ ,आशु आदि लोग मौजूद रहे।