दूषित नाली से संक्रामक रोग फैलने का भय

दूषित नाली से संक्रामक रोग फैलने का भय

गहमर(गाजीपुर)। एशिया के बड़े गांव गहमर में नालियों की सफाई नहीं होने से लोगों का जीना हराम हो गया है। सफाई के अभाव में गांव की नालियां बुरी तरह से बजबजा आ रही हैं।लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैल गया है जिससे चारों तरफ बदबू का साम्राज्य हो गया है।जिनसे किसी भी क्षण संक्रामक रोग फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में सफाईकर्मी नहीं आने से ये समस्या उत्पन्न हुई है। है। बता दें कि गांव में कुल 15 वार्ड हैं और हर वार्ड के लिए कम से कम एक सफाई कर्मी की नियुक्ति होनी चाहिए जबकि प्रधानों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद किसी भी सफाई कर्मी का दर्शन गांव में नहीं होता है। सबसे बुरी स्थिति टीवी रोड से पकड़ी तक जाने वाले मार्ग की है। नालियों की सफाई नहीं होने के कारण मच्छरों का साम्राज्य हो गया है। ग्रामीणों ने चेताया कि तत्काल नालियों की सफाई नहीं की गई तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे।