गाज़ीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के सलेमपुर बघाॅई चट्टी के समीप फर्नीचर व इलेक्ट्रानिक्स सामानों के गोदाम में शुक्रवार की दोपहर में विद्युत शाॅट सर्किट से लगी आग से करीब 35-40 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।
घटना के बाद घंटों पंम्पिग सेट चलाकर लोग आग बुझाने का प्रयास किए परन्तु लगभग तीन घंटे बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। अगलगी की जानकारी पर उप जिलाधिकारी जखनियां तथा तहसीलदार जखनियाॅ ध्रुवेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक रायपुर निवासी कन्हैया गुप्ता की बाजार में कन्हैया एंटरप्राइजेज के नाम से फर्नीचर व इलेक्ट्रानिक सामानों की एक बड़ी दुकान है। जिसका गोदाम उन्होंने सलेमपुर बघाॅई चट्टी के पास स्थित अपने मकान में बना रखा था। पूरे मकान के अंडरग्राउंड व उसके ऊपर के तल में लगभग पचासों लाख रुपये का सामान रखा हुआ था। शुक्रवार की दोपहर लगभग बारह बजे के आस-पास बगल के फिरोज खान के घर के लोगों ने कन्हैया गुप्ता के मकान के प्रथम तल से धुआं निकलते देखा तो तत्काल इसकी सूचना अंडरग्राउंड तल में मौजूद कन्हैया को दिया। कन्हैया व उनका नौकर गोलू जब वहां पहुंचे और प्रथम तल का शटर उठाएं, तब तक आग बेकाबू हो भीषण रूप धारण कर चुकी थी। आग को देखते ही सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने लगभग सौ मीटर दूर स्थित भगवान दास के पम्पिंग सेट से पाइप लगाकर आग बुझाने का लगभग तीन घंटे तक प्रयास किया लेकिन आग बढ़ती ही रही। मौके पर मौजूद लोगों ने जान जोखिम में डालकर अंडर ग्राउंड तल में रखे काफी सामान बाहर निकाला। कन्हैया ने बताया कि कल ही बिजली का काम कराया गया था। सम्भवतः शार्ट सर्किट से आग लगी है। वह आगामी लगन की तैयारी के तहत लगभग चालीस- पैंतालीस लाख रुपये का टीवी, फ्रीज, कुलर, वाशिंग मशीन, पंखा इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक्स सामान व गद्दा, रजाई, डबल बेड, अलमारी, सोफा, कुर्सी इत्यादि फर्नीचर का सामान मंगाकर गोदाम में रखे हुए थे।