दमकल ने कुआ में गिरे सांड को बचाया

दमकल ने कुआ में गिरे सांड को बचाया

जमानियां। क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में बुधवार की रात करीब 9 बजे दो सांड कुआ में एक के बाद एक करके गिर गये। जिसे आस पास के लोगों ने पहले निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली तो दमकल विभाग को बुलवार कर किसी तरह भारी मसक्कत के बाद दोनों सांडों को कुंआ से बाहर निकाला जा सका।

बहादुरपुर गांव के रहने वाले पारस कुशवाहा ने बताया कि वह अपने घर से खाना खाकर सोने के लिए दुवार पर जा रहे थे तभी कुए के अंदर से कुछ आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने टार्च जला कर कुआ में देख तो दो सांड कुएं में गिरे हुए है। आनन फानन में वह गांव के लोगों को आवाज देने लगे। आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हाे गये और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पहुंची ने दमकल की सहायता से रात्रि करीब 12 बजे एक एक कर दोनों सांडो को बाहर निकाला। गौरतलब है कि पुलिस ने इन छुट्टा पशुओं को बाहर निकाला कर छोड दिया। जबकि इन पशुओं के लिए अस्थाई आश्रय स्थल जमानियां नगर स्थित पशु चिकित्सालय में बनाया गया है। छुट्टा आवारा पशुओं अब भी बडी संख्या में क्षेत्र में घुम रहे है और प्रशासन मुख दर्शक बना हुआ है।