फिट इंडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिट इंडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जमानियां। फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत हिंदू इन्टर कालेज जमानिया के एनसीसी कैडेट्स
वाराणसी ग्रुप A एवम् ९१ यू पी बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल एस के गोस्वामी के निर्देश पर समूह बनाकर दौड़ते हुए बुधवार को लम्बी दुरी तय किए।

कैडेट्स लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हुए समाज में जारूकता फैलाने का काम किए। इस दौरान प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सुखी जीवन की पहली शर्त अपने को स्वस्थ रखना है।

एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर रामजी प्रसाद ने सभी कैडेट्स को इस कार्य के लिए बंधाई देते हुए कहा कि यदि थोड़ा सा समय प्रत्येक नागरिक अपने लिए निकाल कर दौड, व्यायाम जैसी गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित कर ले ।

तो भारतवासियों को तमाम बीमारियों से बचाया जा सकता है। इस दौरान प्रेमपाल, सचिन, शशि आदि कैडेट्स मौजूद रहे।