छापेमारी में पांच गिरफ्तार

छापेमारी में पांच गिरफ्तार

जमानिया। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे अवैध कच्ची शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में कसेरा पोखरा गांव के एक भट्टे से मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर पांच लोगो को गिरफ्तार किया।

इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब बनाने के उपकरण व अवैध शराब बनाने हेतु निर्मित दो भट्ठियां तोड़ीं व भारी मात्रा में लहन नष्ट किया और 100 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ तस्करो को कोतवाली लायी।उपनिरीक्षक राजीव त्रिपाठी ने बताया कि जरिए मुखबिर की सूचना पर पहुची पुलिस ने कसेरा पोखरा गांव के पास एक भट्टे से शराब बनाने के उपकरण सहित काफी मात्रा में लहन को नष्ट किया गया और 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के परमेश्वर पुत्र विरुखा उरांव निवासी भारो भंडरा जिला समेहरदम्भा,बरतु पुत्र सौभ्या राम निवासी अण्डपारा बेड़ो जिला रांची,राहुल पुत्र श्री वर्ला, श्री वर्ला पुत्र महेंद्र निवासी जामटोली भरनो जिला गुमला झारखण्ड व वकील पुत्र मुस्तफा निवासी कसेरा पोखरा जमानिया को मौके से गिरफ्तार किया।कोतवाली प्रभारी मंशा राम गुप्ता ने बताया कि पाँचो के खिलाफ आबकारी अधिनियम व आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।