
जमानिया। थाना क्षेत्र के बरूईन गांव स्थित हरिजन बस्ती के पास रविवार सुबह लगभग 8 बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग ने तेजी से फैलते हुए डेरा पर रखे किसान के पांच बीघा खेत के गेहूं के बोझे को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया।
बरूईन निवासी रतन दुबे बबलू ने बताया कि उन्होंने अपनी पांच बीघा खेत की कटाई के बाद गेहूं का बोझा डेरा स्थित घर में बांधकर रखा था। अचानक विद्युत तार में शॉर्ट सर्किट हुआ और निकली चिंगारी ने पूरे बोझे को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक सारा गेहूं जल चुका था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित किसान को इस अग्निकांड में भारी नुकसान हुआ है। तहसीलदार राम नगरायण वर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।