लोक लेखा समिति प्रकरण की जांच पर फोकस

लोक लेखा समिति प्रकरण की जांच पर फोकस

जमानिया। शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के मुख्य प्राविधिक परीक्षक श्री एस.पी. सिंह 3 और 4 दिसंबर 2024 को जनपद गाजीपुर के विकास खंडों में जांच और निरीक्षण करेंगे। यह दौरा लोक लेखा समिति प्रकरण के अंतर्गत आच्छादित ग्रामों से संबंधित है।

दौरे का कार्यक्रम
दिनांक 03-12-2024
प्रस्थान: प्रातः 6:30 बजे, लखनऊ।
कार्य: विकास खंड जमनियां के ग्राम ‘बेटावर’ में अभिलेखीय परीक्षण और स्थलीय निरीक्षण।
समय:पूर्वाह्न 10:00 बजे से।
रात्रि विश्राम: जमनियां।

दिनांक 04-12-2024:
कार्य: विकास खंड भदौरा के ग्राम ‘भदौरा’ और ‘उसिया’ का अभिलेखीय परीक्षण और स्थलीय निरीक्षण।
समय: पूर्वाह्न 10:00 बजे से।

श्री सिंह के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा निर्देशित लोक लेखा समिति प्रकरण से संबंधित मुद्दों की गहराई से जांच करना है। भ्रमण के दौरान अभिलेखीय परीक्षण के साथ-साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा, जिससे ग्राम विकास योजनाओं और संबंधित गतिविधियों में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

पृष्ठभूमि:
लोक लेखा समिति प्रकरण के तहत ग्रामीण विकास योजनाओं और परियोजनाओं के निष्पादन में वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितताओं की जांच करना उद्देश्य है। इस दौरे में श्री सिंह अभिलेखों की जांच के साथ मौके पर जाकर वास्तविकता का अवलोकन करेंगे।  यह दौरा ग्रामीण विकास परियोजनाओं की कार्यान्वयन प्रक्रिया को मजबूत करने और शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।