गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के बहादुरपुर गांव ग्राम सभा की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।जिलाधिकारी गाजीपुर के सख्त आदेश का पालन करते हुए। एवं उपजिलाधिकारी के कुशल निर्देश पर कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में बहादुरपुर ग्राम सभा की जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया। बताया जाता है। की ग्राम सभा की भूमि पर जल निगम के द्वारा पानी टंकी का निर्माण किया जाना सुनिश्चित किया गया। उसी को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव मय पुलिस कर्मियों के साथ राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटवाया गया। इसके लिए पुलिस बल के साथ कड़ी कार्रवाई की जाए। बताया जाता है। की इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश की ग्राम सभाओं की सार्वजनिक जमीन से तुरंत अतिक्रमण हटवाने का आदेश राजस्व अफसरों को दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है। कि सभी एसडीएम, डीएम, मंडलायुक्त व बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के अधिकारी सतर्क रहें कि ग्राम सभाओं की सार्वजनिक इस्तेमाल की जमीनों पर अतिक्रमण न होने पाए। सरकार को ताकीद किया कि इसको लेकर अफसरों की जिम्मेदारी तय की गई। यदि कोई अफसर और कर्मचारी इसको बढ़ावा देता है। तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। जिसके बाद रविवार को बहादुरपुर ग्राम सभा की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव, तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाने के लिए कड़ी कार्यवाही किया।
बता दें कि जल निगम द्वारा बहादुपुर गांव में ग्राम सभा की जमीन पर पानी टंकी का निर्माण किया था। लेकिन ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण होने से निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा था। इस बाबत तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि गांव में ग्राम सभा की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को पुलिस को सहयोग से हटाया गया। ताकि पानी टंकी का निर्माण किया जा सके। जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में बहादुरपुर गांव की सार्वजनिक जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए। ग्राम सभाओं की सार्वजनिक उपयोग की जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया। उक्त मौके पर अरुण कुमार यादव, मोहम्मद शाहिद, कुंदन कुमार गौंड आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।