मना मानवाधिकार दिवस,दिलाई गई शपथ

मना मानवाधिकार दिवस,दिलाई गई शपथ

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 10 दिसम्बर 2020 को मानवाधिकार दिवस मनाया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनीतिशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. मदन गोपाल सिन्हा ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों की सख्त जरूरत है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोविड़ 19 महामारी से बचते हुए हमें मानव अधिकारों की भी सुरक्षा करनी है।

उन्होंने विश्व स्तर पर इसके प्रारम्भ से लेकर आज की परिस्थिति में इसके विभिन्न पक्षों पर विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने कहा कि हमें मानवीय सेवा सरोकार को जिंदा रखना होगा इससे मानव जीवन तो सुखमय बनेगा ही मानवाधिकारों को भी संरक्षित किया जा सकेगा।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने किया।उन्होंने संगोष्ठी कक्ष में उपस्थित सभी खासो आम को मानवाधिकार शपथ दिलवाया। शपथ… मैं भारतीय संविधान एवं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति सत्यनिष्ठ एवं वफादार रहूंगा/रहूंगी।
मैं मानवाधिकारों की सुरक्षा हेतु अपने कर्तव्यों का पूर्ण रुप से पालन करूंगा/करूंगी।
मैं बिना किसी पक्षपात के मानवाधिकारों का सम्मान एवं सभी के आत्म सम्मान का आदर करूंगा/करूंगी।
मैं अपने शब्दों दस्तावेजों या विचारों द्वारा परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप से किसी के मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं करूंगा/करूंगी।
मैं मानवाधिकारों के विकास एवं सुरक्षा हेतु सदैव कर्तव्यवद्ध रहूंगा/ रहूंगी।
इस शपथ को सभी स्वयं सेवक सेविकाओं एवं प्राध्यापक कर्मचारियों ने दोहराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के आई. क्यू.ए.सी.प्रभारी डॉ.अरुण कुमार, डॉ.मातेश्वरी प्रसाद सिंह, राम लखन यादव, सुनील कुमार चौधरी, बिपिन कुमार, अखिलेश कुमार जायसवाल,सुनील कुमार चौरसिया आदि उपस्थित रहे।