
गाजीपुर। विद्युत विभाग की टीम से मारपीट और दुर्व्यवहार करने के मामले में नगसर हाल्ट थाना पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये अभियुक्त विद्युत विभाग की टीम के साथ बकाए बिल की वसूली और विद्युत कनेक्शन की जांच के दौरान मारपीट और दुर्व्यवहार कर रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मदन राय उर्फ सोनू (पुत्र परशुराम राय), रोहित कुमार राय (पुत्र परशुराम राय), परशुराम राय (पुत्र स्व. विन्ध्याचल राय), और राम औतार राय (पुत्र स्व. रामराज राय) शामिल हैं। ये सभी अभियुक्त नगसर नेवाजूराय थाना नगसर हाल्ट गाजीपुर के निवासी हैं। पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार मय हमराह थाना नगसर हाल्ट जनपद गाजीपुर शामिल थे।