जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के कालनपुर गांव में बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे अज्ञात कारणों से गौशाला में आग लग गई। जिसमें रखी कुल पांच गाय में से चार जल कर मर गई जबकि एक का इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कालनपुर गांव निवासी टुन्ना बिन्द अपनी निजी गौशाला में गायों को चारा आदि दे कर शाम को खाना खाने घर चले गये। इसी बीच अज्ञात कारणों से गौशाला में आग लग गई और खुटे पर बंधी गाय चिल्लाने लगी। जिस पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और पशुओं के बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली और चार गाय गौशाला में ही जल कर मर गई। वही एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई। आस पास के लोगों ने घटना की सूचना पशु चिकित्सालय एवं तहसील में दी। जिस पर पशुपालन विभाग के डॉ संतोष कुमार‚ रामानुज के साथ मौके पर पहुंचे और गायों का पीएम किया। वही झुलसी गाय का इलाज शुरू कर दिया। इस संबंध में डॉ संतोष कुमार ने बताया कि चार गाय की आग लगने से मौत हुई है‚ सभी गाय गर्भवती थी। जिस पर उन्होंने गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया।