जालसाज गिरफ्तार, 1 लाख 73 हजार बरामद

जालसाज गिरफ्तार, 1 लाख 73 हजार बरामद

ग़ाज़ीपुर। जमानियां पुलिस को धोखाधड़ी कर ऑनलाइन जालसाजी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। इसकी जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने दी।

उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को सौरव जायसवाल पुत्र दाऊजी जयसवाल निवासी जमानिया रेलवे स्टेशन ने पुलिस से बताया कि बिना जानकारी के उसके खाते से 2 और 3 फरवरी को 8 बार में ₹190000 निकाल लिया गया है। वादी की तहरीर पर जमानियां थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक जमानियां द्वारा विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान साइबर सेल की मदद से पता चला कि पैसा मोवीक्विक यूपीआई एप के माध्यम से निकाला गया है। डिजिटल साक्ष्य से पता चला कि पैसा ट्रांसफर करने के दौरान मोबाइल पर ओटीपी आया होगा।जिस पर वादी सौरव जायसवाल से पूछा गया तो उसने बताया कि हमारे खाते से संबंधित रजिस्टर्ड नंबर बंद हो गया है। मोबाइल नंबर के बारे में पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि वादी के पिता के नाम पर जनपद वाराणसी में भगवती कम्युनिकेशन दुकान से 30 जनवरी को दूसरा सिम लिया गया था।जिस पर सीसीटीवी फुटेज को वादी को दिखाया गया।तो वादी ने अभियुक्त को पहचान लिया और बताया कि यह व्यक्ति जमानियां का रहने वाला है और रेलवे स्टेशन के पास इसकी मोबाइल की दुकान है। जिसपर पुलिस ने अभियुक्त राजेश गुप्ता पुत्र रामअवतार गुप्ता निवासी पटखौलीया को उसके दुकान से शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमने पैसा निकाला है। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से ₹173000 नगद बरामद किया गया। अभियुक्त ने बताया कि वादी के पिता के आधार कार्ड का उसने फोटो कॉपी कर लिया था। यूपी पुलिस के लॉस्ट आर्टिकल ऐप पर सिम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दूसरा सिम प्राप्त कर लिया और जालसाजी की। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मंसाराम गुप्ता सहित उपनिरीक्षक सुनील तिवारी एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।