गाज़ीपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार कोरोना महामारी को देखते हुए अब कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश सहित जनपद में कोरोना की दवाई का वितरण करेगी। इसी क्रम में जिले की सभी सातों तहसील और सोलह ब्लाकों में दवाओं का वितरण संगठन के माध्यम से किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रदेश कोंग्रेस सचिव राहुल राजभर ने जिला कांग्रेस कमेटी के सिटी स्टेशन रोड स्थित जिला कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
इस दौरान मरदह ग्राम सभा की नव निर्वाचित प्रधान उमरावती सिंह व उनके पुत्र राजू सिंह अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें माला और कांग्रेस का अंग वस्त्रम पहना कर प्रदेश सचिव राहुल राजभर, जिलाध्यक्ष सुनील राम व एआईसीसी सदस्य अमिताभ अनिल दुबे ने स्वागत कर बधाई दी।
रविवार को जिला कोंग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश सचिव राहुल राजभर व जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश व प्रदेश की भाजपा सरकार को अहंकारी सरकार बताते हुए, कोरोना संक्रमण देश भर में फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी बार बार प्रधानमंत्री को आगाह करते रहे, लेकिन इन लोगो ने अपनी हठधर्मिता के आगे सब कुछ अनसुना कर चुनाव को प्राथमिकता दिया, जिसका नतीजा था कि कोरोना संक्रमण से आज पूरा देश जूझ रहा है, जितनी जनहानि हुई उसके लिए देश इन्हें कभी माफ नहीं करेगा, उन्होंने बताया कि महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार “लल्लू” के निर्देशानुसार काँग्रेस कमेटी द्वारा मुफ्त कोरोना दवाओं का वितरण ब्लॉक स्तर पर संगठन के द्वारा चिकित्सकीय परामर्श के आधार पर किया जाएगा। वहीं पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने बताया कि सरकार कोविड-19 संक्रमण को कंट्रोल करने में पूरी तरह से फेल रही है, कांग्रेस पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने ब्लॉक और ग्राम सभाओं व मुहल्लों में जो भी व्यक्ति कोरोना से पीड़ित है, उसका चिकित्सक पर्ची लेकर और चिकित्सक द्वारा परामर्श लेकर मुफ्त दवा उपलब्ध कराएं। वहीं जिलाध्यक्ष सुनील राम ने जानकारी दी कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जनपद गाज़ीपुर के गाँवो को सेनेटॉईजेशन का कार्य किया जा रहा है साथ ही जरूरत मन्दों को चिकित्सकीय परामर्श लेकर उच्च कोटि के दवाओं की किट भी फ्री मे वितरण भी कार्यकर्ताओ द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर पीसीसी के सदस्य आनंद राय, पंकज दुबे, उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह ,मंसूर ज़ैदी “शंटू” प्रवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव राजेश गुप्ता, हिमांशु श्रीवास्तव ,अनुज राय, राघवेंद्र ,माधव कृष्ण, उषा चतुर्वेदी, ओम प्रकाश पांडे, शैलेंद्र सिंह ,आदिल ,युगल किशोर सिंह, रुद्रेश निगम, शबीहुल हसन, विद्याधर पांडे, अवधेश भारती, ओम प्रकाश पांडे, मुकेश राम, हामिद, धर्मेंद्र प्रजापति, शैलेंद्र कनौजिया, सिराज अहमद, अखिलानंदसिंह, अमित यादव, सोनू यादव, सलीम अंसारी ,साजिद अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।