पशुपालन विभाग द्वारा कैंप लगा कर शनिवार को निशुल्क भूसा व दवा का किया गया वितरण

पशुपालन विभाग द्वारा कैंप लगा कर शनिवार को निशुल्क भूसा व दवा का किया गया वितरण

जमानियां। तहसील क्षेत्र के कालनपुर‚ गढाह छानवे‚ कासीमपुर आदि गांव में पशुपालन विभाग द्वारा कैंप लगा कर शनिवार को निशुल्क भूसा का वितरण शांतिपूर्ण ढंग से कराया गया।

क्षेत्र में बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान पहले पशुपालकों के नाम‚ मोबाइल नंबर और पशुओं कि संख्या दर्ज की गई। जिसके बाद पशु संख्या आधार पर भूसा का वितरण किया गया। इसमें पशु पालकों ने भी अधिकारियों का पूरा साथ दिया और क्रमवध खड़े होकर नाम दर्ज होने के बाद एक एक कर भूसा ले गये। इस संबंध में पुश डॉ संतोष कुमार ने बताया कि कैंप में भूसा के अलावा पशुओं को दवा भी वितरत की गई है और कर्मचारी लगातार विस्थापित पशुओं का टीकाकरण कर रहे है। पशुओं के इलाज के लिए टीमें तैनात है। इस अवसर पर डॉ हसनैन अंसारी, डॉ दिलीप यादव, बबलू कुमार, रामदुलारे यादव, राधेश्याम सिंह, नीलेश मौर्या आदि मौजूद रहे।