गड्ढा खोदवा कर छोड़ने से रोष

गड्ढा खोदवा कर छोड़ने से रोष

रेवतीपुर। क्षेत्र के उतरौली चट्टी के पास जल निगम द्वारा एक सप्ताह से ताड़ीघाट बारा मार्ग के किनारे पानी की मेन सप्लाई का पाइप ठीक करने के लिए सड़क के किनारे खुदाई कर छोड़ दिया गया है ।

जिससे कि एक तो बारह फुट का गड्ढा बन गया वहीं सड़क पर मिट्टी डालकर कर छोड़ना दोनों ओर से दुर्घटना होने का डर लोगों में सता रहा है क्यो कि गड्ढे के सामने ही लोगों का दरवाजा है। साथ ही सड़क पर हमेशा वाहनों का आवागमन लगा रहता है । ग्रामीण भोला यादव, संजय राम,गीता देवी,इंदल राम कृष्णावती देवी ने रोते हुए बताया बताया कि हमेशा हमे अपने छोटे बच्चों का डर सताया करता है कि कहीं बच्चें गड्ढे में न गिर जाय वहीं वारिश होने पर गड्ढे में पानी और भर जाता दरवाजे से मिट्टी भी पुट रही है लेकिन जल निगम के लोग जल्दी से कार्य को नहीं निपटा रहे हैं जेसीबी लगाकर इतना बड़ा गड्ढा खोदकर छोड़ दिये है बहुत बार कहा गया लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। यदि विभाग इस गड्ढे को जल्द से जल्द नहीं भरवाया तो हम धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे या कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिए सम्बंधित विभाग जिम्मेदार होगा । इस सम्बंध में जेई जलनिगम परमानंद कुमार ने बताया कि जो जल निगम में पाइप टुटी है वह मिल नहीं पा रही है जैसे ही मिल जाएगी उसको डालकर गड्ढे को मरवा दिया जाएगा