गंगा दूतों ने शुरु किया स्वच्छता अभियान

गंगा दूतों ने शुरु किया स्वच्छता अभियान

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत महात्मा गांधी के 151वी जयंती के अवसर पर विकासखंड करंडा एवं रेवतीपुर में गंगा दूतों ने स्वच्छता अभियान चलाया।

जिसमें प्लास्टिक मुक्त गंगा ग्राम घाटों साफ सफाई एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया तथा फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत 2 किलोमीटर दौड़ का भी आयोजन किया गया जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज वृहद स्तर पर गंगा दूत स्वच्छता अभियान चला रहे हैं और गंगा के स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए जन-जन को जागरूक कर रहे हैं इसी के साथ ही साथ वॉल पेंटिंग, नारा लेखन, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है वन्य जीव सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है जिसमें बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं जिला युवा समन्वयक कपिलदेव राम ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया एवं पूरी टीम का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर राजन चौधरी, राजकुमार, अभिषेक, इंद्रजीत यादव, आकाश, अखिलेश, रामाधार यादव प्रशिक्षक इत्यादि लोग उपस्थित थे।