गाजीपुर के जमानियां स्थानीय कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव मय पुलिस कर्मियों के साथ भैदपुर स्थित रमेश सिंह पुत्र श्रीमती राधिका सिंह के पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया। सीसी टीवी कैमरा को दुरुस्त करने की हिदायत दी। इसके साथ ही बृजलाल राय की भी पेट्रोल पंप का निरीक्षण सीसी टीवी कैमरा बाहर लगवाने की हिदायत दी। सोमवार की सुबह कोतवाल प्रभारी श्याम जी यादव मय पुलिस कर्मियों के साथ स्थानीय बैंक शाखाओं की निरीक्षण करने के बाद पेट्रोल पंप पहुंच कर सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद संचालकों को निर्देश दिया की कैमरा उस स्थान पर लगाई जाए। जहां से बाहर के लोग आते जाते नजर आए। इस दौरान पेट्रोल पंप के संचालकों को आग से बचाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम करने का दिशा निर्देश दिया। वही सुरक्षा को लेकर पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव पेट्रोल पंप के संचालकों को बताया कि समय समय पर आग की घटनाओं से सबक लेने की हिदायत दी। और कहा कि नियमित रूप से जांच कराने के लिए हिदायत दिया। पेट्रोल पंपाें में बाहर व अंदर तथा मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए पेट्रोल पंप मालिकाें को भी जिम्मेदारी से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपों में अप्रिय घटना रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना बहुत जरूरी है। ताकि कैमरों के जरिये अपराधियों की पहचान हो।