गाजीपुर। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन विभाग की लगातार प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप, थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर पर पंजीकृत एक गंभीर मामले में अभियुक्त को दोषी करार देते हुए सजा दी गई।
03 फरवरी को थाना बहरियाबाद पर पंजीकृत मुकदमें के संबंधित मामले में अभियुक्त मोनू चौरसिया निवासी भाला बुजुर्ग, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर को न्यायालय ने दोषी करार दिया। मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को धारा 6 लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम में आजीवन कारावास और 40,000 रुपये का जुर्माना तथा धारा 506 भादवि में 2 वर्ष का कारावास की सजा सुनाई गई है। यह सजा ऑपरेशन कन्बिक्शन के तहत अभियोजन और मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी का परिणाम है, जो अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।