
गाजीपुर। जनपद के सभी इच्छुक खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार द्वारा आगामी 26 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री जैसी प्रतिष्ठित उपाधियों से सम्मानित किया जाएगा।
इसी क्रम में, गाजीपुर जनपद के योग्य खिलाड़ी इन राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर भरकर तीन प्रतियों में जिला खेल कार्यालय, गाजीपुर में 25 मई 2025 से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी आवेदन का निर्धारित प्रारूप जिला खेल कार्यालय, गाजीपुर से प्राप्त कर सकते हैं। यह एक सुनहरा अवसर है उन खिलाड़ियों के लिए जिन्होंने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और जनपद का नाम रोशन किया है। जिला खेल कार्यालय सभी आवेदनों को नियमानुसार भारत सरकार को प्रेषित करेगा।