
दुल्लहपुर। गाजीपुर जिले की पुलिस ने बाल यौन अपराधों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। दुल्लहपुर थाना पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्त दीपक चौहान को अमारी गेट क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
दुल्लहपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जगतपति मिश्र अपनी टीम के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मु0अ0सं0 59/25 धारा 137(2), 65(1) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट में नामजद अभियुक्त दीपक चौहान पुत्र बद्री चौहान, निवासी मीरपुर अमरौरा, थाना मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ दुल्लहपुर थाने में गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में भय का माहौल बनाने वाले अपराधियों को एक कड़ा संदेश गया है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगपति मिश्र और उनकी टीम शामिल रही। दुल्लहपुर पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।