गोदभराई की रश्म सम्पन्न

गोदभराई की रश्म सम्पन्न

ज़मानियां। खण्ड विकास कार्यालय स्थित मीटिंग हाल में सोमवार को विधायक सुनीता सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम में पहुंचकर अन्न प्रासन एवं गोद भराई रश्म की शुभारम्भ की। शासन के मंशानुसार बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिये राष्ट्रीय पोषण दिवस मनाने के साथ महिलाओं को जागरूक बनाये जाने के लिये चलायी गयी कार्यक्रम के तहत सोमवार को बाल विकास परियोजना ज़मानियां द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम आयोजित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची विधायक सुनीता सिंह को आंगनबाड़ी सुपरवाईजर वृंदा सिंह ने पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन की गयी। इसके बाद विधायक सुनीता सिंह ने अपने हांथों से बच्चे को खीर खिलाकर अन्न प्रासन तथा गोद भराई रश्म को पूरा की। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तारीफ करते हुए कहा कि महिलाओं को जागरूक बनाने व समझाने में बाल विकास परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की अहम भूमिकाएं रहती हैं। सुनीता सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार महिलाओं एवं बच्चों को स्वस्थ्य रखने के लिये राष्ट्रीय पोषण दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की। और 7 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाली कुपोषित बच्चों को स्वस्थ्य बनाने रखने के लिये बाल विकास परियोजना के अधिकारी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सुपरवाईजर जोड़ तोड़ मेहनत करने की जरूरत हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष रमाशंकर उपाध्याय,अवधेश सिंह,नारायण दास चौरसिया,अनिल कुमार गुप्ता, संजय जयसवाल, सीडीपीओ एजाज अहमद, खण्ड शिक्षा अधिकारी धनपत यादव के साथ सुपरवाइजर वृंदा सिंह, राधिका सिंह,सरस्वती देवी, कमलावती देवी आदि के साथ आंगनबाड़ी महिलाएं उपस्थित रही।