गाजीपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के अंतर्गत लाभार्थी को पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज की सुविधा सरकार द्वारा दी जाती है। इसके लिए लाभार्थी व उनके परिजनों को गोल्डन कार्ड बनवाया जाना अनिवार्य है। जनपद के 541 गांवों में किसी के भी गोल्डन कार्ड नहीं बने थे। शासन के निर्देश पर इन गांवों में विशेष गोल्डन कार्ड शिविर लगाकर कुल 1769 कॉर्ड बनाए जा चुके हैं जिसमें से 1360 कार्ड का एप्रूवल भी मिल चुका है।
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि जनपद में कुल 541 गांव जीरो गोल्डन कार्ड में शामिल थे।जिसमें से 281 गांव में गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं।175 गांव में कोई भी लाभार्थी नहीं मिले । वही 85 गांव में इस योजना के लाभार्थी परिवार माइग्रेट हो चुके हैं। उन सभी गांव में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें जनपद के समस्त विभागों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। जिनकी मदद से कुल 1769 कार्ड बनाए गए । वहीं अब जनपद में कुल गोल्डन कार्ड की संख्या 141625 हो गई।
उन्होंने बताया कि जीरो गोल्डन कार्ड शिविर एक नवंबर से अगले एक सप्ताह तक चलना था। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के समस्त विभागों ने इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसके बदौलत शासन के द्वारा चिन्हित किए गांव के लाभार्थियों का चार नवंबर तक ही गोल्डन कार्ड बनाकर पूरा कर लिया गया।
इस कार्य में मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जनपद के सभी एस डी एम, बीडीओ, डीडीओ,परियोजना निदेशक, एसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित तमाम लोगों के प्रयास से यह सफलता मिल पायी है।