सरकार का 48 घण्टे का फरमान हुआ फेल

सरकार का 48 घण्टे का फरमान हुआ फेल

कंदवा (चन्दौली)। क्षेत्र के कम्हरिया गांव स्थित पंचायत भवन के पास लगा 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर बीते दो दिनों से जला पड़ा है। लोगों के गुहार के बाद भी जले ट्रासफार्मर को नहीं बदला गया है।जिससे भीषण उमस में लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं।इसे लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी रोष व्याप्त है।
कम्हरिया गांव स्थित पंचायत भवन के पास लगे 25 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर से गांव के 20 घरों में विद्युत आपूर्ति होती है। लेकिन कंटिया कनेक्शन व ओवरलोड के चलते सोमवार की सुबह ट्रांसफार्मर जल गया। जिससे बीस घरों की बिजली दो दिनों से गुल है। बिजली गुल होने से लोग भीषण उमस में उबल रहे हैं। बिजली न रहने से लोग एक अदद मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दर बदर भटकने को विवश हैं। गांव के रोहित सिंह बाचा और मधुबन सिंह का कहना है कि टोलफ्री नम्बर पर शिकायत के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। जबकि मुख्यमंत्री का हर हाल में 48 घण्टे में जले ट्रांसफार्मर को बदलने का फरमान है। गांव के नरेंद्र सिंह,महेन्द्र सिंह,रिंकज सिंह आदि लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।