स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय 33वां जनपदीय रोवर्स एवं रेंजर्स समागम का भव्य शुभारंभ

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में 8 फरवरी, शनिवार को दो दिवसीय 33वां जनपदीय रोवर्स एवं रेंजर्स समागम का भव्य शुभारंभ उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। इस समागम में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों की रोवर्स एवं रेंजर्स टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “यह महाविद्यालय मेरे जीवन की नींव रहा है। रोवर-रेंजर जैसे आयोजन युवाओं को नेतृत्व और सामाजिक योगदान के लिए प्रेरित करते हैं।” उनके प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों में जोश और ऊर्जा का संचार हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और अतिथियों के संबोधन
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश शासन के अपर महाधिवक्ता श्री अजीत कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा, “युवा देश का भविष्य हैं और इस प्रकार के मंच उन्हें अनुशासन, नेतृत्व व समाज सेवा के मूल्यों से जोड़ते हैं।” महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने स्वागत उद्बोधन में कहा, “यह समागम युवाओं में एकता, सेवा व नेतृत्व के गुणों का विकास करता है।”
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियाँ
- स्काउट गाइड के स्कार्फ पहनाकर अतिथियों का स्वागत
- ध्वजारोहण एवं रोवर्स-रेंजर्स टीमों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी
- खेलकूद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन
यह समागम भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, पर्यावरण संरक्षण व आपदा प्रबंधन जैसे गुणों का विकास करना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज प्रशासन, शिक्षकों व छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह आयोजन गाजीपुर के शैक्षिक और सामाजिक परिदृश्य में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।