गाजीपुर। रेलवे स्टेशन पर शनिवार को कुंभ मेला और मकर संक्रांति के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट घर आदि स्थानों पर एचएचएमडी (हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर) के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और ज्वलनशील पदार्थों की गहन जांच की गई।
यात्रियों को लाउडहेलर के माध्यम से सतर्क रहने और अपने सामान की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जीआरपी थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि यह चेकिंग अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा, जिससे यात्री अपनी यात्रा सुरक्षित और सकुशल संपन्न कर सकें। इससे पूर्व भी गाजीपुर के दिलदारनगर स्टेशन पर रेल मजिस्ट्रेट के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमें 53 बिना टिकट यात्रियों से 25,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया था। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए नियमित रूप से ऐसे चेकिंग अभियानों का आयोजन करता है, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या खतरे से बचा जा सके।