जीआरपी पुलिस ने स्टेशन से शातिर को किया गिरफ्तार
गाजीपुर। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया के कुशल निर्देशन में जीआरपी थानाध्यक्ष राज कुमार के नेतृत्व में महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन के समस्त प्लेटफार्मो, सर्कुलेटिंग एरिया आदि स्थानो पर रात्रि चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त सोनू राम पुत्र स्व0 सुखारी राम निवासी टैक्सी स्टैण्ड ओवर ब्रिज के नीचे माल गोदाम रोड थाना कोतवाली उम्र 25 वर्ष को प्लेटफार्म संख्या 04/05 के फुट ओवरव्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी तमन्चा व 02 जिंदा कारतुस 315 बोर का बरामद हुआ। जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 03/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त पर थाना कोतवाली सहित जीआरपी थाने पर मुकदमा दर्ज है। इस दौरान हे0का0 महेन्द्र यादव , हे0का0 राजकमल वर्मा व का0 मनीष कुमार यादव शामिल रहे।