कृषि बिल से होगा किसानों का हित – हरीश सिंह

कृषि बिल से होगा किसानों का हित – हरीश सिंह

कंदवा चन्दौली। कृषि बिल 2020 किसानों के हित में है।इससे इक्कीसवीं सदी का किसान खुलकर खेती करेगा।यह बातें भारतीय किसान मोर्चा के जिला महामंत्री हरीश सिंह ने मंगलवार को बरहनी मे आयोजित कृषि यंत्र पूजन कार्यक्रम के दौरान कहा।
गौरतलब है कि बरहनी में किसान बिल के समर्थन में दर्जनों किसान अपने अपने कृषि यंत्र ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे। जहां विद्वान आचार्य रणजीत तिवारी ने मंत्रोचार के बीच विधि-विधान से ट्रेक्टरों की पूजा-अर्चना करायी। इसके बाद गोष्ठी कर किसान बिल पर चर्चा परिचर्चा की गई। गोष्ठी में भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री हरीश सिंह ने कहा कि किसान बिल 2020 किसान हित में है। एक राष्ट्र एक बाजार होने से किसान अपनी उपज की बिक्री देश के किसी भी कोने में कर सकता है। कहा कि मंडी व्यवस्था पहले की तरह यथावत रहेगी।कहा कि विरोधी दल किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं।किसान कृषि यंत्रों का पूजा करते हैं जलाते नहीं हैं।कृषि यंत्रों को फूंकने वाले किसान नहीं हो सकते। इस दौरान दिनेश तिवारी,प्रेम नारायण सिंह, भगवती तिवारी,संतोष बिंद, वीरेंद्र कन्नौजिया, मनीष, चन्दन, शैलेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, राकेश सिंह, मिथिलेश सिंह, वेद प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।