
जमानिया। कांग्रेस कैंप कार्यालय में कांग्रेस जनों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर श्री सुनील राम तथा शहर कांग्रेस कमेटी गाजीपुर के अध्यक्ष पद पर श्री संदीप विश्वकर्मा की पुनः नियुक्ति किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त रहा।
बैठक के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव श्री नसीम अख्तर ने कहा कि पार्टी को दोनों अध्यक्षों से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री सुनील राम एक ज़मीनी नेता हैं और कांग्रेस के बैनर तले दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उनकी संगठन पर मजबूत पकड़ है और वे पार्टी को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसी प्रकार, शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कांग्रेस को खड़ा करने में अहम योगदान दिया है और वे पार्टी के लिए हर समय सक्रिय रहते हैं। बैठक में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाएं और कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करें, ताकि उत्तर प्रदेश और देश से भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाया जा सके। बैठक में चर्चा के दौरान कहा गया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी को जनता अगला प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वे पार्टी संगठन को मजबूत करें ताकि राहुल गांधी अपने लक्ष्य तक पहुंच सकें। बैठक में श्री राहुल गांधी के हाल ही में दिए गए बयान का भी जिक्र किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग कांग्रेस में रहकर भी भाजपा के लिए काम करते हैं, ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए। इसी तर्ज पर गाजीपुर कांग्रेस ने भी निर्णय लिया कि संगठन को अंदरूनी रूप से शुद्ध किया जाएगा ताकि पार्टी मजबूत हो सके। इस अवसर पर हरिओम सिंह यादव, डॉ. गुड्डू कुमार सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में सभी ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता जताई।