नन्दगंज। थाना क्षेत्र के पहाड़पुर चौराहा से पहले सोमवार को अपरान्ह तीन बजे कन्टेनर तथा पिकप में आमने-सामने टक्कर होने से दोनों गाड़ियों के चालक बुरी तरह घायल हो गये। पुलिस दोनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक केन्द्र सैदपुर में ले गयी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को अपरान्ह तीन बजे गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रही कन्टेनर गाड़ी अचानक डिवाइडर को तोड़ते हुए गलत साइड पर चली गयी। उसी समय वाराणसी की तरफ से आ रही पिकअप से जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें दोनों गाड़ियों के चालक बुरी तरह घायल हो गये। जिसे पुलिस सैदपुर ले जाकर अस्पताल में भर्ती करायी है। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि सम्भवत: कंटेनर के चालक को झपकी आ गयी और गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए गलत साइड चली गयी । उसी समय अपने साइड से आ रही पिकअप से जोरदार टक्कर हो गयी। घायलों को सैदपुर अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया है।घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है।