भारी वाहन प्रतिबन्धित, छोटे वाहनों का होगा आवागमन

भारी वाहन प्रतिबन्धित, छोटे वाहनों का होगा आवागमन

गाजीपुर। मंगला प्रसाद सिंह जिलाधिकारी गाजीपुर ने निर्देशित किया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, वाराणसी के
पत्र के निर्देश पर वीर अब्दुल हमीद सेतु के दो स्पैम के बीच में मानक से अधिक गैप होने के फलस्वरूप उसकी मरम्मत हेतु सभी प्रकार वाहनों के आवागमन को पूर्णतया बन्द कर दिया गया था।

परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, वाराणसी ने अवगत कराया है कि उक्त सेतु की मरम्मत यद्यपि करा दिया गया है, किन्तु एक सप्ताह तक भारी वाहनो जैसे-बस, ट्रक
आदि का आवागमन प्रतिबन्धित किया जाना आवश्यक है। अन्यथा पुल के पुनः क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना बनी रहेगी। इस अवधि में पुल की क्षमता का आकलन एन0एच0ए0आई0 द्वारा किया जायेगा। तदोपरान्त भारी वाहनों के आवागमन के सम्बन्ध में निर्णय लिया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि वीर अब्दुल हमीद सेतु पर 20.11.2020 तक भारी वाहनों जैसे-बस, ट्रक आदि का आवागमन पूर्ववत प्रतिबन्धित रहेगा। मात्र छोटे वाहन जैसे 04 पहिया, 03 पहिया और 02 पहिया वाहनों का आवागमन हेागा।