जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के बरुइन गांव में रविवार की सुबह लगभग 10 बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिससे सलमान के घर में रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार‚ बिजली के बार-बार आने-जाने से शॉर्ट सर्किट हुआ। जिससे घर में आग लग गई। महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर परिवार के पुरुष सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक टीवी, फ्रिज, रजाई-गद्दे सहित घर-गृहस्थी का सारा सामान जल हो गया। इस घटना से परिवार के सदस्य अत्यंत परेशान हैं। परिजनों ने मुआवजे की गुहार लगाई है। घटना स्थल पर कोई लेखपाल नहीं पहुंचा।