घर गृहस्थी का सामान जल कर राख

घर गृहस्थी का सामान जल कर राख

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के चित्तावनपट्टी गांव में बुधवार की देर रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग ई। जिसमें रखा घर गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। 

जानकारी के अनुसार गांव की रहने वाली विधवा समूहती देवी पत्नी स्व माखन बिंद के रिहायसी झोपड़ी में देर रात अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिस पर झोपड़ी में अपनी दस वर्षिय बच्ची सोनी के साथ सोई माता समूहती की आंख खुल गई और वह अपनी पुत्री को लेकर घर से बाहर निकल कर चिखने चिल्लाने लगी। जिस पर आस पास के लोग सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव मौके पर पहुंचे गये और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। करीब 3 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित समूहती ने बताया कि घर गृहस्थी का सामना सहित पासबुक‚ आधार कार्ड‚ निर्वाचन कार्ड आदि सब कुछ जल कर राख हो गया है। जिससे समस्या खड़ी हो गई है। बताया कि घर में करीब 5 हजार रूपये नगदी रखा था वो भी जल गया है। प्रतिनिधि अशोक ने तहसील में घटना की सूचना दी। जिस हल्ला लेखपाल ने गुरुवार को मौका मुआयना कर तहसील में  रिपोर्ट सौंपी । इस संबंध में तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने बताया कि हल्का लेखपाल के प्राप्त रिपोर्ट के सापेक्ष मुआवजा  दिया जाएगा।