जलमग्न मैदान में कैसे सुधरेगा सेहत

जलमग्न मैदान में कैसे सुधरेगा सेहत

गहमर(गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत करहिया गांव में खेल मैदान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के उदासीनता के कारण जलमग्न हुआ पड़ा है। जिसके कारण गांव के युवाओं एवं अन्य लोगो को खेलने एवं योगा करने में परेशानी उठानी पड़ रही है।

ज्ञात हो कि करहिया गांव में खलिहान के पास ग्राम समाज एवं कुछ व्यक्तिगत जमीन विगत दो वर्षों से जलमग्न हुई पड़ी है। इस मैदान पर गांव के युवा एवं बुजुर्ग खेलने के साथ साथ योगा आदि का अभ्यास भी करते है। कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों के साथ साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों से की है। लेकिन लोगो को महज आश्वाशन के सिवा कुछ नही मिला। गाव के नचक सिंह, अजय सिंह, उमाशंकर सिंह, राकेश आदि लोगो का कहना था कि इस समस्या से हम विगत 2 वर्षों जूझ रहे है। इसकी शिकायत हमने कई बार जनप्रतिनिधियों के साथ साथ विभागीय अधिकारियों से की है किंतु हमे आश्वाशन के शिवा कुछ भी नही मिला। इन्होंने शासन प्रशासन एवं सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का निदान करने की मांग की है।