सुमन्त सिंह सकरवार
सेवराई।तहसील क्षेत्र के बिहार प्रांत के सन्निकट कर्मनाशा नदी के तट पर बसा बाबा किनाराम की तपोस्थली देवल गांव में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने चार उपविद्युत केंद्रों का लोकार्पण किया।
देवल गांव में 33/11 उप विद्युत केंद्र के लोकार्पण के मौके पर जनता को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार जो कहती है वह करती है ।पूरे प्रदेश में चार करोड़ घरो में अंधेरा छाया हुआ था जिसे भाजपा सरकार बनने के बाद 1 करोड़ 18 लाख घरों में रोशनी देने का काम किया । सपा सरकार पर तंज कसते हुए श्री शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार नारियल फोड़वा सरकार थी। बिना किसी बजट का किसी भी योजना का शिलान्यास कर देती थी । वहीं प्रदेश के योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार जो भी शिलान्यास करेंगी उसका उद्घाटन भी इसी सरकार में कर दिया जाएगा । श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद पूरे प्रदेश में 238 नए उप केंद्र बनाए गए जबकि 554 उप केंद्रों की क्षमता वृद्धि किया गया रेल राज्य व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पटेल आयोग द्वारा दिलदारनगर ताड़ीघाट रेल लाइन गाजीपुर से जोड़ना प्रस्तावित था । लेकिन पिछली सरकारों ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था यह देश का पहला ऐसा ब्रिज होगा जिसका निर्माण मात्र साढ़े 3 वर्ष में होगा । जिसे नवंबर माह में जनता को सौंप दिया जाएगा ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह , विधायक सुनीता सिंह, एमएलसी केदारनाथ सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा ,शकील खान, अप्पू सिंह ,प्रहलाद सिंह ,रविंदर गिरी, सतपाल सिंह ,अमित जयसवाल , विकास चौबे ,मुरली कुशवाहा आदि उपस्थित रहे । अध्यक्षता रंग बहादुर सिंह व संचालन मानवेंद्र सिंह मानव ने किया ।
रेल राज्य मंत्री ने स्थानीय विधायक को किया निराश
सेवराई।देवल गांव में आयोजित उप विद्युत केंद्र लोकार्पण के मौके पर रेल राज्य मंत्री ने स्थानीय विधायक सुनीता सिंह को निराश किया। सुनीता सिंह रेल राज्य मंत्री से मंच से ही जमानिया विधान सभा में पढ़ने वाले 3 रेलवे स्टेशनों पर इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग करते हुए विश्वास जताया की रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा जी हमारी मांग अवश्य पूरा करेंगे । लेकिन मंत्री जी ने बिना कुछ कहे जब वापस जाने लगे तो एक बार पुनः विधायक सुनीता सिंह ने टोका और इंटरसिटी ट्रेन की ठहराव का आग्रह किया । लेकिन मनोज सिन्हा ने यह कहते हुए ई मेमो ट्रेन जल्द ही चालू कर दिया जाएगा लेकिन इंटरसिटी के ठहरा की बात नहीं माने । जिससे विधायक सहित क्षेत्र की जनता निराश नजर आई ।