वाराणसी के मुकीम गंज निवासी नसीर अहमद ने सैकड़ों रोजेदारों को रोजा अफ्तार कराया। बता देन की रमजान माह में इफ्तार के आयोजनों ने रफ्तार पकड़ ली है। इफ्तार के आयोजनों की धूम है। जिसमें सैकड़ों की संख्या में रोजेदारों के अलावा विभिन्न वर्ग के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। इस दौरान सबकी खुशहाली के लिए दुआएं भी हो रही हैं।
बुधवार की देर शाम एक धरारा मस्जिद गलियारे में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया है। इसमें तमाम रोजेदार के अलावा विभिन्न वर्ग के सैकड़ों लोग एकत्रित थे। सभी ने रोजेदारों के संग इफ्तार किया। इस दौरान रोजेदारों ने अल्लाह-ताला से अमन, चैन, आपसी भाइचारगी बनाए रखने की दुआ की। नसीर अहमद ने कहा कि रमजान में इफ्तार के आयोजन व शामिल होने वाले रोजेदारों पर अल्लाह की नेमतें बरसती हैं। दोस्तों व सहयोगियों की देखरेख में इफ्तार का आयोजन किया गया। बुधवार को दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों रोजेदारों सहित नेताओें ने शिरकत किया। इस अवसर पर रोजेदारों साहित अन्य लोगों ने पकवान व्यंजनों का लुफ्त उठाया।