जमानियाँ (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गॉव के पास एनएच 24 के किनारे स्थित पान की गुमटी के पीछे झोपड़ी में मंगलवार की दोपहर करीब 12.20 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई।
जानकारी के अनुसार हेतिमपुर ग्राम निवासी बुद्धिराम बिन्द सड़क किनारे गुमटी में पान की दुकान व पीछे झोपड़ी में भैस व गाय का पालन कर परिवार का भरण पोषण कई वर्षो से कर रहे थे। मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से अचानक झोपड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते आग हवा का सहारा पाकर विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा खूंटे में बंधे पशुओं को खोल कर बाहर निकाले तथा आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे तभी जमानिया रेलवे स्टेशन की ओर से अचानक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुॅच गई और कड़ी मसक्कत के बाद पर आग को नियंत्रित किया । आगलगी में दो झोपड़ी जलकर राख हो गई लेकिन सही समय पर फायर बिग्रेड के पहुँचने के कारण गुमटी बच गई।