अज्ञात शव कि हुई पहचान‚ पीएम के लिए भेजा शव

अज्ञात शव कि हुई पहचान‚ पीएम के लिए भेजा शव

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के बडेसर गांव के पास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनाये गये नगर पालिका द्वारा बनाये गये नाले में रविवार कि सुबह करीब 11 बजे  65 वर्षीय बृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पीएम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है।

रविवार कि सुबह घटना स्थल के आस पास के दुकानदारों एवं रहागीरों कि नजर नगर पालिका के बनाये गये नाले में मुंह के बल गिरे बृद्ध पर पड़ी। जिस पर लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय स्टेशन चौकी पुलिस को दी। जिस पर चौकी प्रभारी अमित पाण्डेय सहित हेड कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार और सुजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। जिसके बाद पुलिस कर्मीयों ने नाले से बृद्ध के शव को बाहर निकाला और मृतक की शिनाख्त में जुट गये। देखते ही देखते लोगों कि भीड़ इकठ्ठा हो गयी और करीब एक घंटे के बाद मृतक की पहचान करंडा थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव निवासी 65 वर्षीय गुलाब चौधरी पुत्र साधू निषाद के रूप में हुई। इस संबंध मं चौकी प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक गुलाब चौधरी के परिवार के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल के पास से दो झाेले में साल‚ कुछ कपड़ा और एक डब्बा मिठाई आदि मिला है। घटना बीती रात की लग रही है।