तहसील परिसर मे बिजली बिल के बकायेदार को दौड़ाया

तहसील परिसर मे बिजली बिल के बकायेदार को दौड़ाया

जमानियां। तहसील में बुधवार को किसी काम से आये तीन लाख के बकायेदार को नायब तहसीलदार ने दौड़ा लिया। बकायदार किसी तरह भाग कर अपने को बचाया।

जी हां ! जमानियां तहसील में तारनबांध गांव का रहने वाला अनिल सिह पर बिजली बिल का बकाया है और बिजली विभाग द्वारा आरसी काटी गयी है। जिसकी वसूली का जिम्मा तहसील को सौंपा गया है। बुधवार को बड़े बकायेदार में शुमार अनिल सिह को देखते ही नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया ने उसे बुलाया और बिजली बिल जमा करने को कहा। जिस पर वह आना कानी करने लगा और रौब दिखाने लगा। जिस पर नायब तहसीलदार ने उसे पकड़ कर जिला जेल भेजने की बात कही। इस बीच तहसील में अफरा तफरी मच गयी और इसकी का लाभ उठा कर बकायदार भागने का प्रयास करने लगा तो अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए नायब तहसीलदार उसके पीछे अमीनों के साथ दौड़ पड़े लेकिन वह बकायेदार भागने में कामयाब हो गया। इस संबंध में नायब तहसीलदार राकेश कनौजिया ने बताया कि बकायेदार रौब मे पैसा न देने कि बात कह रहा था। जिस पर उसे पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह भीड का लाभ उठा कर भागने में कामयाब हो गया। उन्होंने कहा कि बकायेदार अपने बकाये कि धनराशि जल्द से जल्द जमा कर दें अन्यथा दबिश देकर उन्हें पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।